Diya Kumari in Pushkar: राजस्थान के अजमेर जिले के पुष्कर कस्बे में आज (30 अक्टूबर, 2025) से विश्व प्रसिद्ध अंतरराष्ट्रीय पुष्कर मेले (Pushkar Mela 2025) का भव्य आगाज हो गया. आस्था, संस्कृति और व्यापार के इस संगम स्थल पर माहौल उस समय उत्साह के चरम पर पहुंच गया, जब राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी (Diya Kumari) खुद विदेशी महिला पर्यटकों और स्कूली छात्राओं के साथ हाथ पकड़कर पारंपरिक राजस्थानी धुनों पर डांस करती नजर आईं. उनका यह आत्मीय, सहज और उत्साहपूर्ण अंदाज देखकर पूरा मेला मैदान तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा और लोगों ने फोन निकालकर यह दृश्य रिकॉर्ड करना शुरू कर दिया.