Pushkar News:ईमानदारी की मिसाल बना Narendra Bilochi | Rajasthan Top News | Viral Video

  • 2:39
  • प्रकाशित: दिसम्बर 03, 2025

Rajasthan News: पुष्कर में भारतीय संस्कृति की ‘अतिथि देवो भव' परंपरा को चरितार्थ करने वाला मामला सामने आया है. वराह घाट चौक पर पोहा-पकवान की दुकान चलाने वाले नरेंद्र बिलोची को मंगलवार, 2 दिसंबर को उनकी दुकान के पास एक पर्स मिला. पर्स खोलने पर उसमें भारतीय व विदेशी मुद्रा के अलावा एक विदेशी महिला पर्यटक के महत्वपूर्ण दस्तावेज मिले. नरेंद्र ने बिना समय गंवाए स्थानीय सोशल मीडिया समूहों की मदद से पर्यटक की पहचान व संपर्क तलाशने का प्रयास शुरू किया. #Pushkar #narendrabilochi #latestnews #viralvideo

संबंधित वीडियो

baran_430pm
6:08
दिसंबर 02, 2025 23:15 pm IST