Schools Sports Materials: राजस्थान (Rajasthan) स्कूल शिक्षा परिषद जयपुर (Jaipur) की ओर से सरकारी विद्यालयों में खेल सामग्री का बजट देने की बजाय इस बार मुख्यालय स्तर से सीधा खेल सामान पहुंचाया जा रहा है. एक तो खेल सामान सप्लाई करने का काम सत्र पूरा होने पर किया जा रहा है और दूसरी और खेल सामग्री की गुणवत्ता पर सवाल खड़े हो रहे हैं. स्कूलों में सप्लाई की गई खेल सामग्री की गुणवत्ता देखकर शारीरिक शिक्षकों के साथ खिलाड़ी भी मायूस हो गए हैं. #SchoolSports #RajasthanEducation #SportsMaterials #GovernmentSchools #QualityConcerns #SportsEquipment #EducationBudget