Indian Railway News: राजस्थान के गंगापुर सिटी जिले के मुख्यालय पर बने रेलवे स्टेशन को इन दिनों स्मार्ट स्टेशन में बदला जा रहा है और इसका काम प्रगति पर है. अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत इन दिनों देश भर के बड़े स्टेशनों को स्मार्ट स्टेशन के रूप में बदला जा रहा है. इसी योजना के तरह गंगापुर सिटी रेलवे स्टेशन को बदला जा रहा है. इस स्टेशन को 24.50 करोड़ रुपये की लागत से बनाया जा रहा है. वहीं वर्तमान में स्टेशन का लगभग 70 फीसदी कार्य पूरा हो चुका है.यह स्टेशन कोटा मण्डल के अंदर आता है.