टोंक में भारी बारिश का कहर जारी है, जिसके चलते नदी-नाले उफान पर हैं। इसी बीच, एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है जहां एक बाइक सवार युवक, जो कि सरकारी अध्यापक बताया जा रहा है, ने लोगों के मना करने के बावजूद उफनते नाले को पार करने की कोशिश की। पानी का बहाव इतना तेज था कि वह बाइक समेत बह गया। यह पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई।