Rajasthan Assembly: राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र जिद की भेंट चढ़ने जा रहा है. राजस्थान विधानसभा के बजट सत्र में बजट पेश होने के बाद से हंगामा शुरू हो गया था. लेकिन 21 फरवरी को सदन में सबसे पहले हंगामा तब हुआ जब बीजेपी के मंत्री अविनाश गहलोत ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी पर टिप्पणी की. सदन में गतिरोध की बात यहीं से शुरू हुई थी. लेकिन इसके बाद करीब एक हफ्ते में इतने उतार चढ़ाव हुए कि अब बात गोविंद सिंह डोटासरा पर अटक गई है. अब जहां सत्ता पक्ष डोटासरा से माफी मंगवाने की बात कर रहा है, वहीं विपक्ष मंत्री अविनाश गहलोत से माफी मंगवाने पर अड़ा है.