राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र 28 जनवरी से शुरू होने जा रहा है, जिसे लेकर प्रदेश की राजनीति में हलचल तेज हो गई है। सत्र से पहले विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने सर्वदलीय बैठक बुलाकर सदन को सुचारू रूप से चलाने पर चर्चा की। वहीं, मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के निवास पर बीजेपी विधायक दल की बैठक में विपक्ष के हमलों का जवाब देने और 'फ्लोर मैनेजमेंट' पर मंथन हुआ। नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने सरकार को ERCP, ओएमआर शीट विवाद, SIR (वोटर लिस्ट नाम काटना) और जनहित के मुद्दों पर घेरने का ऐलान किया है।