जूली ने कहा कि चौथी की पाठ्यपुस्तक से मानगढ़ धाम का नाम मिटा दिया है, जहाँ 2500 से अधिक आदिवासी वीरों ने गोलियाँ खाकर शहादत दी, उनकी गाथा को कुचलने का काम किया गया है. यह भाजपा सरकार की आदिवासियों, दलितों और पिछड़ों के प्रति घृणित मानसिकता और नफ़रत भरी सोच का प्रमाण है. #RajasthanEducation #MadanDilawar #CongressVsBJP #CurriculumControversy #PoliticalDebate #GovindDotasra #EducationPolitics #rajasthannews