राजस्थान विधानसभा चुनाव (Rajasthan Assembly Election) के लिए भाजपा (BJP) ने गुरुवार को दो लिस्ट जारी की है. पहली लिस्ट उम्मीदवारों के ऐलान से जुड़ी है. जबकि दूसरी स्टार प्रचारकों की. गुरुवार को भाजपा ने 58 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा करते हुए तीसरी लिस्ट जारी की. इसके कुछ देर बाद भी पार्टी ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की है. लिस्ट में PM मोदी सहित 40 नाम शामिल हैं.