राजस्थान (Rajasthan) के टोंक (Tonk) में कांटे टक्कर की है. चुनावी टकराव के बीच मुकाबला बेहद कड़ा है. टोंक के मतदाता 73 फीसदी मतदान कर अपना काम पूरा कर चुके हैं, और नेताओं की किस्मत का फैसला ईवीएम (EVM) में कैद हो चुका है. ईवीएम मशीनें स्ट्रांग रूम (Strong Room) में कैद हैं. ऐसे में प्रचार की लंबी थकान के बाद आखिर नेताजी कैसे कर रहे है जीत के गुणा-भाग. चुनाव के बाद क्या है नेताजी का टाइम पास (Time pass) करने का तरीका. टोंक में हमारे संवादाता रविश टेलर ने राजस्थान की हॉट सीट टोंक पर कांग्रेस (Congress) के सचिन पायलट (Sachin Pilot) के सामने चुनाव लड़ने वाले बीजेपी (BJP) के प्रत्याशी अजीत मेहता (Ajit Singh Mehta) के घर और परिवार से खास बात की. देखिए हमारा खास शो नेताजी का टाइम पास.