Rajasthan Failed Medicines List 2026: राजस्थान में फिर से 16 दवाइयां टेस्ट में फेल हो गई. यानि जिन दवाइयों को आम लोग इस्तेमाल कर रहे थे वो दवाइयां कहीं न कहीं नकली थीं. दरसल 1 से 15 जनवरी 2026 के बीच दवाईयों के सैंपलों की जांच की गई थी और इन दवाओं में सक्रिय औषधीय तत्व कम पाए गए. ये भी बताया जा रहा है कि ये दवाएं शरीर में सही तरीके से घुल नहीं पा रही थीं. कहा जा रहा है कि ऐसी दवाएं मरीजों के लिए गंभीर खतरा बन सकती हैं. वहीं विभाग ने आम जनता से अपील की है कि वे अपने पास मौजूद दवाओं के बैच नंबर जांचें, सेवन तुरंत बंद करें और डॉक्टर से सलाह लें. अब इसमें चिंता की बात तो ये है कि इनमें से ज्यादातर दवाइयां खांसी, बुखार की थी. जो रोजमर्रा में इस्तेमाल होने वाली थीं. सवाल है कि आखिर सेहत से इतना बड़ा खिलवाड़ क्यों हो रहा है ?. कैसे इन दवाइयों की एंट्री हो रही है ? कैसे इन्हें लाइसेंस मिल रहा है? और ऐसी दवाइयां सेहत के लिए कितनी खतरनाक है? दवाइयों से कितना हो रहा था नुकसान #rajasthanfailedmedicineslist2026 #rajasthan #failedmedicineslist2026 #latestnews #viralvideo