Rajasthan Flood: Jaipur, Dausa, Alwar समेत 26 जिलों में बाढ़-बारिश का Alert, देखिए ताजा हालात | Rain

  • 17:58
  • प्रकाशित: सितम्बर 04, 2025

Rajasthan Weather: राजस्थान में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से कई हिस्सों में रेल और सड़क यातायात बाधित हो गया. जिसके चलते जयपुर और कोटा जिलों के कई इलाके जलमग्न हो गए. कोटा रेल मंडल के प्रवक्ता ने बताया कि दरा रेलवे स्टेशन के पास भूस्खलन के बाद कोटा-मुंबई रूट पर नौ ट्रेनों को रोकना पड़ा. इसके अलावा दरा नदी में जलभराव के कारण कोटा और झालावाड़ को जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग-52 पर भी यातायात रोकना पड़ा.वहीं, राजधानी जयपुर शहर की सड़कों और निचले इलाकों में भारी जलभराव के कारण यातायात बाधित रहा और टोंक रोड, परकोटे क्षेत्र, जवाहर नगर, राजा पार्क, मोती डूंगरी रोड, गोपालपुरा, टोंक फाटक और अजमेर रोड पर चार से पांच फीट पानी आने से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. #rajasthannews #floodupdate #viralvideo #sariska #ndtvrajasthan #floodupdate #rainalert #sariska #dausa #jodhpurnews #hindinews #alwar

संबंधित वीडियो