Rajasthan Flood: राजस्थान के कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने प्रदेश में भारी वर्षा से हुए फसल नुकसान पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि जल्द ही फसल नुकसान के सर्वे का काम पूरा कर किसानों को मुआवजा देने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। इसके साथ ही, मंत्री मीणा ने फर्टिलाइजर की टैगिंग को लेकर कंपनियों पर भी सख्त चेतावनी दी है। उन्होंने साफ कहा कि किसानों की इच्छा के खिलाफ किसी भी उत्पाद की टैगिंग बर्दाश्त नहीं की जाएगी और ऐसा करने वाली कंपनियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।