Rajasthan Flood: तेज बारिश के बाद बांसवाड़ा, राजस्थान (बांसवाड़ा) में तबाही का मंजर तब देखा गया जब बाढ़ और जलभराव की स्थिति पैदा हुई। 2020 में भारी बारिश के कारण नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर चला गया, जिससे सड़कें बह गईं और गांवों का संपर्क टूट गया। बांधों से भी पानी छोड़ा गया, जिससे स्थिति और गंभीर हो गई, और लोगों को निकालने की नौबत आ गई। #banswara #Landslide #HeavyRain #RajasthanRains #NaturalDisaster #TouristAdvisory #RoadDamage #Sirohi #MonsoonMayhem #farmers