Rajasthan IAS Promotion: राजस्थान में पिछले तीन सालों से एक मामला हाईकोर्ट में अटका हुआ था, इस वजह से प्रदेश में गैर RAS अधिकारियों का IAS में प्रमोशन का मसला अटका हुआ था. लेकिन अब राजस्थान हाईकोर्ट के फैसले के बाद अब IAS में प्रमोशन का रास्ता साफ हो गया है.