Rajasthan IT Raid: ARL ग्रुप समेत इन 11 जगहों पर IT की छापेमारी


जयपुर (Jaipur) में 11 जगहों पर इनकम टैक्स (IT) ने छापेमारी (Raid) की है. खबर के मुताबिक ARL, अक्षत (Akshat) समेत 11 ठिकानों पर आयकर विभाग ने छापेमारी की है. जयपुर के एआरएल ग्रुप के बिंदायका और बगरू स्थित फैक्ट्री और गोदाम पर छापेमारी की जा रही है. इसके अलावा अक्षत समूह के भी कई ठिकानों पर आयकर विभाग ने छापेमारी की है.

संबंधित वीडियो