Rajasthan: जोधपुर में अवैध बजरी खनन और होली पर अफीम पार्टी करने के आरोप में एसपी ने 13 पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की है. अवैध बजरी खान के आरोप में पुलिस अधीक्षक (SP) ग्रामीण राममूर्ति जोशी ने बिलाड़ा उपाधीक्षक कार्यालय, भोपालगढ़ और कापरड़ा थाने में तैनात 2 ASI, 3 हेड कांस्टेबल और 6 कांस्टेबल को लाइन हाजिर किया है. मामले की जांच DSP एससी/एसटी सेल शंकरलाल कर रहे हैं.