Rajasthan Kid Dies After Taking Cough Syrup: राजस्थान के सीकर जिले में खांसी का सिरप पीने से 5 साल के एक बच्चे की मौत हो गई. राज्य में अलग-अलग जगहों पर कफ सिरप पीने से कई लोगों के बीमार होने के मामले सामने आए हैं. ये सभी सिरप सरकारी अस्पतालों में फ्री में दिए गए थे, जिन्हें पीने के बाद लोगों की तबीयत बिगड़ गई. सीकर, भरतपुर और बांसवाड़ा में डेक्सट्रोमेथॉर्फन हाइड्रोब्रोमाइड (dextromethorphan hydrobromide) नामक सिरप से हड़कंप मच गया और आनन-फानन में इस सिरप के इस्तेमाल पर पाबंदी लगा दी गई है.