Rajasthan Municipal Elections: राजस्थान में इस साल पंचायत और नगर निकाय चुनावों का इंतज़ार किया जा रहा है. इस साल 18 अगस्त को राजस्थान हाई कोर्ट ने सरकार को जल्द से जल्द निकाय चुनाव करवाने के निर्देश दिए थे. इसके बाद से लगातार चुनाव की तारीखों को लेकर खबरें और बयान आ रहे हैं. मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाती रही है कि सरकार जान-बूझकर चुनाव करवाने से कतरा रही है. लेकिन भजनलाल शर्मा सरकार की ओर से लगातार कहा जा रहा था कि निकाय चुनाव इसी साल आयोजित होंगे. हालांकि अब राजस्थान के शहरी विकास और आवास मंत्री (यूडीएच मंत्री) झाबर सिंह खर्रा ने एक नया बयान दिया है जिससे स्पष्ट हो गया है कि निकाय चुनाव इस वर्ष नहीं हो सकेंगे.