Rajasthan News: विधायक निधि में कमीशनखोरी के मामले में विधायक अनीता जाटव ने कांग्रेस के नोटिस का जवाब दे दिया है. कांग्रेस विधायक अनीता ने ईमेल और वाट्सएप के जरिए प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और राजस्थान कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा को जवाब दिया है. नोटिस के जवाब में कांग्रेस विधायक अनीता जाटव ने खुद को बेकसूर बताया है और कहा कि उन्हें फंसाया जा रहा है. #AnitaJatav #RajasthanPolitics #CongressNotice #GovindSinghDotasra #MLAFundScam #RajasthanNews #BreakingNews #SukhjinderSinghRandhawa #CommissionKhori #AnitaJatavMLA #RajasthanCongress #JaipurNews #PoliticalUpdates