आरपीएससी (राजस्थान लोक सेवा आयोग) (RPSC(Rajasthan Public Service Commission)) ने अब डमी कैंडिडेट्स (Dummy Candidates) पर शिकंजा कसने के लिए कड़े कदम उठाने शुरू कर दिए हैं. अब सभी अभ्यर्थियों का बायोमेट्रिक सत्यापन किया जाएगा, और आधार सत्यापन से इस प्रक्रिया को और मजबूत किया जाएगा. इसके तहत, अभ्यर्थी केवल एक बार ही आवेदन कर सकेंगे और यदि कोई डमी कैंडिडेट परीक्षा में बैठने का प्रयास करता है, तो वह आरपीएससी की नजर में आ जाएगा और उसके खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है. इससे न केवल भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता आएगी, बल्कि फर्जी आवेदनों की संख्या भी घटेगी. राज्य सरकार ने आरपीएससी को बायोमेट्रिक सत्यापन का अधिकार दे दिया है, जिससे भर्ती प्रक्रिया और अधिक पारदर्शी और सटीक होगी. यह कदम सरकारी राजस्व को भी बचाएगा, क्योंकि पहले प्रति व्यक्ति छह सौ रुपये का खर्च आता था.