Rajasthan News : Students के ल‍िए Good News, Uniform के ल‍िए Transfer होंगे 800 रुपए

  • 11:14
  • प्रकाशित: मार्च 27, 2025

अकादमिक सत्र के 8 महीने बाद सरकारी स्कूलों के छात्रों को आज (27 मार्च) से यूनिफॉर्म भत्ता 800 सीधे DBT के जरिए मिलेगा. सरकारी स्कूलों (Government Schools) में पढ़ने वाले कक्षा 1 से 8 तक के सभी छात्र और छात्राओं को इसका लाभ म‍िलेगा. कक्षा 9 से 12 में पढ़ने वाली केवल छात्राओं को यूनिफॉर्म और स्कूल बैग के लिए भत्ता द‍िया जाएगा, इसमें छात्रों को नहीं म‍िलेगा. मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा आज भरतपुर से इसकी शुरुआत करेंगे.

संबंधित वीडियो