Rajasthan News: होली नहीं खेलने वाले पुलिस को Jogaram Patel ने दिया ये भरोसा

  • 2:35
  • प्रकाशित: मार्च 15, 2025

Rajasthan News: राजस्थान पुलिस के जवान आज होली का त्योहार मनाने की तैयारी में हैं। कुछ ही देर में जश्न की शुरुआत होगी, जहां पुलिसकर्मी एक-दूसरे को रंग लगाकर और डांस कर होली का उत्सव मनाएंगे। इस वक्त जिलों की पुलिस लाइन में कार्यक्रम की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इस अवसर पर प्रदेश के डीजीपी यूआर साहू समेत कई वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल होंगे.देखिए जोगाराम ने क्या कहा? #RajasthanPolice #HoliCelebrations #PoliceDepartment #RajasthanNews #HoliFestival #ColorfulCelebrations #PolicePersonnel #FestivalVibes #RajasthanHoli

संबंधित वीडियो