Rajasthan News: ना डिग्री, ना अनुभव, 12वीं पास बन रहे डॉक्टर! जानें पूरा मामला

  • 13:59
  • प्रकाशित: अक्टूबर 01, 2024

Rajasthan News: राजस्थान मेडिकल काउंसिल (Rajasthan Medical Council) में बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया. काउंसिल ने डिग्री देखे बिना जाली कागजात के आधार पर कई को डॉक्टर बना दिया. यहीं नहीं, कई के पास न MBBS डिग्री थी और न ही कही इंटर्नशिप की थी. राजस्थान मेडिकल काउंसिल में फर्जीवाड़ा सामने आने के बाद सरकार ने बड़ी कार्रवाई करते हुए काउंसिल के रजिस्ट्रार डॉ. राजेश शर्मा को तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया. सवाई मानसिंह अस्पताल के प्रमुख विशेषज्ञ सर्जरी डॉ गिरधर गोपाल गोयल को आरएमसी के रजिस्ट्रार का अतिरिक्त कार्य भार दिया गया है.  

संबंधित वीडियो

Anta_Election
11:29
अक्टूबर 17, 2025 12:37 pm IST
Anta_BJP_Candidate
6:18
अक्टूबर 17, 2025 12:17 pm IST
Sumit_Chunk
4:58
अक्टूबर 17, 2025 11:18 am IST