Rajasthan News: दुकानों के बाहर कचरा डाल गए सफाई कर्मी, दुकानदारों ने गंदगी फेंकने की शिकायत

  • 1:40
  • प्रकाशित: अक्टूबर 04, 2024

Dholpur: शहर में अजीब मामला गुरुवार को देखने को मिला, जहां नगर परिषद के सफाई कर्मचारी(Cleaning staff) आसपास कॉलोनियों से गंदगी को उठाकर शहर के जगदीश तिराये के पास मार्केट में दुकानों के सामने डाल गए. दुकानदार(Shopkeeper) जब दुकानों को खोलने पहुंचे तो गंदगी के ढेरों को देख स्तब्ध रह गए. मामले को लेकर नगर परिषद आयुक्त अशोक शर्मा ने बताया दुकानदारों ने गंदगी फेंकने की शिकायत की है. नगर परिषद के कर्मचारी मौके पर पहुंच रहे हैं. गंदगी की सफाई कराई जाएगी. उन्होंने कहा यह घटना जानबूझकर की गई है तो दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे.

संबंधित वीडियो