Rajasthan News: कहां खुलेगी जिला अदालत? आमने-सामने आये Behror और Kotputli, आज बाज़ार बंद

  • 4:52
  • प्रकाशित: मार्च 05, 2025

Kotputli- Behror News: कोटपूतली में जिला न्यायालय की स्थापना की मांग को लेकर बुधवार को पूरा शहर बंद रहा. कोटपूतली बार एसोसिएशन के आह्वान पर आयोजित इस बंद को व्यापारिक, सामाजिक और विभिन्न संगठनों का पूरा समर्थन मिला है. बंद के चलते शहर के सभी बाजार और मुख्य मार्गों पर सन्नाटा पसरा रहा, जिससे आमजन को ज़रूरी सामान की खरीदारी में परेशानी का सामना करना पड़ा. इस दौरान प्रशासन ने एहतियात के तौर पर शहरभर में पुलिस बल तैनात किया ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटा जा सके. #KotputliNews #behrorkotputli #NewDistrictinRajasthan #KotputliBehrorLatestNews

संबंधित वीडियो