Rajasthan: देशभर में साइबर ठगी के आंकड़ों के बीच एक चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है. इस रिपोर्ट के मुताबिक राजस्थान देश भर में साइबर ठगों के लिए मुफ़ीद स्टेट बन गया है. पिछले 18 महीनों में देश भर में हुई साइबर ठगी की 19 लाख वारदाते हुई हैं. जनवरी 2024 से जून 2025 के बीच देशभर में 33,888 करोड़ की ठगी हो चुकी है, जिसमें राजस्थान के लोगों को साइबर ठगों ने 1,923 करोड़ रुपये का चूना लगाया है.