Rajasthan के स‍िलेबस में शाम‍िल होगा 'Operation Sindoor' | Prem Chand Bairwa | Latest News

Rajasthan News: राजस्‍थान के बच्‍चों को 'ऑपरेशन स‍िंदूर' के बारे में पढ़ाया जाएगा, इस पर मंथन चल रहा है. मीड‍िया र‍िपोर्ट्स के अनुसार, इसे पाठ्यक्रम में शाम‍िल करने का व‍िचार हो रहा है. क‍िताब का नाम भी 'स‍िंदूर' के नाम पर होगा. राष्ट्रीय शिक्षानीति के अनुरूप इसी सत्र से स्कूली पाठ्यक्रम में बदलाव की तैयारी है. बच्‍चों को भारतीय सैन्‍य शक्‍त‍ि के अदम्‍य साहस से युवा पीढ़ी को पर‍िच‍ित कराया जाएगा. पहलगाम अटैक के बाद आतंक‍ियों के ख‍िलाफ आक्रोश है.

संबंधित वीडियो