PKC ERCP Project: पीकेसी ईआरसीपी परियोजना के तहत सवाई माधोपुर और करौली जिले की सीमा पर बनास नदी पर प्रस्तावित डूंगरी बांध के निर्माण को लेकर स्थानीय लोगों का विरोध लगातार बढ़ता जा रहा है. इसी क्रम में, मलारना डूंगर उपखंड के मकसूदनपुरा चौहानपुरा देवनारायण मंदिर पर एक विशाल महापंचायत का आयोजन किया गया. इसमें डूंगरी बांध के कैचमेंट एरिया में आने वाले सवाई माधोपुर और करौली जिले के 76 गांवों से हजारों की संख्या में प्रभावित ग्रामीण एकजुट हुए. #pkc #ercpproject #latestnews #virlvideo #prahladgunjal