Ajmer News: राजस्थान कांग्रेस जहां एकजुटता का दावा कर रही है, वहीं अजमेर में रविवार को हुई संगठन सर्जन अभियान की बैठक में सचिन पायलट और अशोक गहलोत गुटों के समर्थक आमने-सामने नजर आए. फायसागर रोड स्थित हंस पैराडाइज में आयोजित बैठक के दौरान एआईसीसी पर्यवेक्षक अशोक तंवर की मौजूदगी में दोनों गुटों के बीच नारेबाजी और कहासुनी का दौर चला. निवर्तमान शहर अध्यक्ष विजय जैन के संबोधन के बाद माहौल अचानक गर्मा गया. विजय जैन ने कहा कि उनके कार्यकाल में कांग्रेस प्रत्याशी बेहद कम अंतर से हारे, जबकि इससे पहले के कार्यकाल में कांग्रेस को भारी हार झेलनी पड़ी थी. इस बयान के बाद गहलोत समर्थक नेताओं ने विरोध जताया और नारेबाजी शुरू कर दी. #RajasthanPolitics #PilotVsGehlot #Congress #RajasthanCongress #PoliticalClash #ViralVideo #BreakingNews #TopNews #InternalFeud #PartyPolitics #RajasthanNews #Election2023 #SachinPilot #AshokGehlot #PoliticalDrama #HighCommand #CongressCrisis #RajasthanElections #PowerStruggle #IndiaPolitics