Rajasthan Politics: कांग्रेस (Congress) पार्टी अपना आदिवासी वोट बैंक फिर से साधने में जुटी हुई है. आदिवासियों को कांग्रेस का कोर वोट बैंक (Vote Bank) माना जाता रहा है. लेकिन पिछले कुछ वर्षों में यह वोट बैंक कांग्रेस पर विश्वास ना करके बीजेपी (BJP) और स्थानीय पार्टी को जीताने के लिये ईवीएम का बटन दबा रहा है. इसी वोट बैंक को साधने के लिए आज दक्षिणी राजस्थान के उदयपुर (Udaipur) संभाग का कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है. इसमें राजस्थान कांग्रेस (Congress) प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा (Dotasara) और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली (Tikaram Juli) कार्यकर्ताओं को वोटर्स के बीच जाकर कांग्रेस को फिर से मजबूत बनाने के प्रयास करने के गुर बताएंगे.