Rajasthan Cabinet Meeting Decision News: राजस्थान में मंत्रिमंडल फेरबदल और विस्तार को लेकर चल रही अटकलों के बीच हुई कैबिनेट बैठक ने कई तरह की चर्चाओं को शांत कर दिया. बैठक के बाद संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने स्पष्ट किया कि कैबिनेट में इस विषय पर किसी प्रकार की चर्चा नहीं हुई और न ही किसी मंत्री से इस्तीफा लिया गया है. #rajasthancabinet #bhajanlalsharma #cabinetdecisions #AnukampaNiyukti #TradePolicy2025 #KishangarhAirport