Rajasthan Politics: CM की कुर्सी की तलाश में Hanuman Beniwal? | Latest News | Top News | Viral Video

Rajasthan Politics: भरतपुर में रव‍िवार (29 जून) को आयोजित जाट समाज की हुंकार सभा में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के संयोजक और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने खुद को मुख्यमंत्री की कुर्सी का दावेदार बताया. हनुमान बेनीवाल ने कहा कि उन्होंने कभी मंत्री बनने की चाह नहीं रखी. उन्होंने कहा, "जो मेरा थैला उठाते थे वो दो-दो बार मंत्री बन गए. लेकिन मुझे उस कुर्सी की तलाश है, जिस पर बैठते ही लाखों लोगों का भला हो और वो कुर्सी है मुख्यमंत्री की."  

संबंधित वीडियो