Hanuman Beniwal vs Hiralal Nagar: राजस्थान में इन दिनों बिजली को लेकर काफी सियासत हो रही है. जहां एक ओर सांसद और मंत्रियों की बिजली बिल को लेकर राजनीति हो रही है. वहीं राजस्थान सरकार द्वारा स्मार्ट मीटर लगाने को लेकर विपक्ष लगातार बीजेपी पर निशाना साध रहा है. वहीं अपने घर एवं पार्टी कार्यालय का बिजली कनेक्शन काट दिये जाने के बाद नागौर के सांसद हनुमान बेनीवाल ने आरोप लगाया है कि राजस्थान के ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर पर दो लाख रुपये से ज़्यादा का बिजली बिल बकाया है.