राजस्थान में किसान हितों और सरकारी पारदर्शिता को लेकर किरोड़ी लाल मीणा ने बड़े ऐलान किए हैं। उन्होंने खाद में मिलावट और यूरिया के डायवर्जन को रोकने के लिए किए गए निरीक्षणों, सीज़मा और दर्ज FIRs का ब्योरा दिया। साथ ही, DAP, NPK पर कंपनियों द्वारा की जा रही टैगिंग पर भी रोक लगाने की बात कही। फर्जी उर्वरक डिग्री बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई और RPSC पेपर लीक मामले में हाईकोर्ट के फैसले पर भी उन्होंने अपनी राय रखी।