सीएम भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) ने निवेशकों की ओर से जवाब नहीं मिलने बात कही तो राजनीति तेज हो गई. जब कांग्रेस नेता सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने सरकार को घेरा तो अब कैबिनेट मंत्री सुरेश रावत (Cabinet Minister Suresh Rawat) ने भी पायलट पर जनता को गुमराह करने का आरोप लगाया. यह जवाब पायलट के राइजिंग राजस्थान पर सवाल उठाने के बाद आया. रावत ने कहा कि भजनलाल शर्मा (Bhajanlal Sharma) के नेतृत्व में राइजिंग राजस्थान में 35 लाख करोड़ के करीब 11 हजार एमओयू हुए. सरकार इन्हें धरातल पर उतारने के लिए दिन-रात काम कर रही है.