Rajasthan Road Accident: राजस्थान में चल रहा सड़क सुरक्षा अभियान फिर क्यों हो रहे हादसे?। AAPNI BAAT

Rajasthan Road Safety: इस साल शासन-प्रशासन के तमाम दावों और वादों के बावजूद हादसे कई घर के 'चिरागों' को बुझा चुके हैं. पिछले साल तक के आंकड़े ये बताने के लिए काफी हैं कि हादसों पर लगाम लगाने के लिए सरकार के स्तर पर जितने दावे किए गए, वो जमीनी स्तर पर प्रभावी रूप से दिखाई नहीं दिए. कारण यह है कि हर साल हादसों के साथ ही जान गंवाने वाले लोगों की संख्या में भी बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. जानिए क्या है असली वजह.

संबंधित वीडियो