Rajasthan News: राजस्थान के श्रीगंगागनर जिले में रहने वाले एक व्यापारी से लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने 5 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी है. मंगलवार सुबह इस संबंध में थाने में एक लिखित शिकायत भी दर्ज कराई गई है, जिसके बाद पुलिस ने व्यापारी के परिवार को सुरक्षा मुहैया करा दी है. व्यापारी का कहना है कि फिरौती के लिए बेटे के फोन पर धमकी भरी कॉल आई थी. धमकी देने वाले ने अपना नाम लॉरेंस गैंग से संबंध रखने वाला रोहित गोदारा बताया था. फिलाहल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.