Rajasthan News: राजस्थान में जल जीवन मिशन के तहत लोगों के घरों तक पानी पहुंचाने का बहुत तेजी के साथ काम चल रहा है. कुछ जिलों में काम चल रहा है तो कुछ जिले के कई गांवों में पानी पहुंचाने का काम 100 प्रतिशत पूरा हो गया है. हालांकि, जोधपुर में आने वाले बावड़ी क्षेत्र के अणवाणा गांव में जलजीवन मिशन (JJM) के तहत हर घर जल योजना के तहत एक भी नल नहीं पहुंचा है. #rajasthannews #gajendrasinghshekhawat #bjpnews #jjm #bjp #rajasthanpolitics #politicsnews