Rajasthan News: आरएस परीक्षा (RAS Exam) में श्रीगंगानगर (Sri Ganganagar) के पदमपुर (Padampur) कस्बे के विक्रांत शर्मा (Vikrant Sharma) ने राजस्थान में टॉप (Top) किया है. विक्रांत शर्मा के इस परीक्षा में सफल होने के बाद उनके घर पर बधाई देने वाले लोगों का तांता लगा हुआ है. विक्रम शर्मा ने बताया कि लगातार मेहनत से सफलता का मुकाम हासिल किया जा सकता है.