Rajasthan Weather Update: राजस्थान में कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है. सुबह घना कोहरा रहता है. बीकानेर संभाग के अलावा जैसलमेर, जोधपुर, नागौर, झुंझुनूं, सीकर के एरिया में आसमान में हल्के बादल छाए रहे. श्रीगंगानगर जिले में सुबह से घना कोहरा छाया हुआ है. विजिबिलिटी शून्य के करीब पहुंच गई है, जिससे वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. घने कोहरे के कारण सड़कों पर वाहन रेंगते नजर आए, ठंड का असर भी बढ़ गया है. मौसम विभाग के अनुसार जिले का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है, जबकि अधिकतम तापमान 15 डिग्री के आसपास बना हुआ है. मौसम विभाग ने आने वाले एक-दो दिनों में सर्दी का प्रकोप और बढ़ने की संभावना जताई है. #Fog #rajasthan #weatherupdate #sriganganagar #rajasthanweathernews