Rajasthani Language को जल्द मिल सकती है Constitutional Recognition | Latest News

  • 3:14
  • प्रकाशित: दिसम्बर 05, 2024

राजस्थानी भाषा(Rajasthani Language) को संवैधानिक मान्यता(Constitutional Recognition) दिलाने के लिए प्रदेश में कई बार आवाज उठी है. इसके लिए कई बार आंदोलन भी हुए हैं. इसके लिए प्रदेश के युवा ने नेता और शिव विधायक रवींद्र सिंह भाटी ने भी कई बार आवाज उठाई है. भाटी ने अपनी भाषा को आगे बढ़ाने के लिए सदन में जब शपथ ली थी. वह भी राजस्थानी भाषा में ली थी.

संबंधित वीडियो