Rajkumar Roat Banswara: बांसवाड़ा(Banswara) के सांसद राजकुमार रोत(Rajkumar Roat) ने राजस्थान के वागड़ इलाके डूंगरपुर बांसवाड़ा में मां बाड़ी केंद्रों पर बच्चों के नामांकन में भारी कमी को लेकर भजनलाल सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने क्षेत्रीय जनजाति विकास विभाग या TAD (Tribal Area Development) पर आरोप लगाए हैं.