Rajkumar Roat Protest: जनजातियों के लिए जारी बजट से नाराज राजकुमार रोत, Udaipur में धरना। BAP । CM

  • 7:49
  • प्रकाशित: फ़रवरी 14, 2025

Rajkumar Roat Protest: बजट सत्र 2024-25 में आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र के विकास के लिये आवंटित 1500 करोड़ रुपया मिला जिसके बाद राजकुमार रोत (Rajkumar Roat) का कहना है कि बजट का सही इस्तेमाल नहीं हुआ है. रोत ने लिखा कि पूरा वित्तीय वर्ष निकल गया, लेकिन डबल इंजन की सरकार ने एक रुपया भी खर्च नही कर आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र के साथ बहुत बड़ा धोखा किया है.

संबंधित वीडियो