राजसमंद जिले के हमनूर थाना क्षेत्र के गुड़ गाँव में आज एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहाँ आपसी रंजिश या गैंगवार के चलते एक युवक, हिम्मत सिंह राजपूत, की तलवारों से काटकर सरेआम हत्या कर दी गई।