Ramesh Rulania Murder Case पर Hanuman Beniwal ने दिया बड़ा बयान | Top News | Latest News

  • 5:52
  • प्रकाशित: अक्टूबर 08, 2025

डीडवाना-कुचामन में व्यापारी रमेश रोलानिया हत्याकांड को लेकर चला 30 घंटे लंबा धरना आखिरकार समाप्त हो गया है। परिजनों और पुलिस प्रशासन के बीच कई मुद्दों पर सहमति बनी है, जिसके बाद मृतक रमेश रोलानिया के शव का पोस्टमार्टम कर दिया गया और आज शाम को दाह संस्कार किया जाएगा। सहमति के अनुसार, कुचामन वृत्तधारी और थाना अधिकारी समेत थाने के पूरे स्टाफ को लाइन हाजिर किया जाएगा। इसके अलावा, गिरफ्तार आरोपी शफीक की अवैध संपत्तियों को ध्वस्त किया जाएगा और मृतक रमेश रोलानिया के परिवार को सुरक्षा प्रदान की जाएगी। #RameshRolaniaMurder #KuchamanProtestEnds #DidwanaJustice #PoliceActionTaken #GangsterRohitGodara #HostelNegligence #hanumanbeniwal

संबंधित वीडियो

8am_raj
10:39
जनवरी 08, 2026 09:38 am IST