Rajasthan News: राजस्थान के डीडवाना जिले में एक बार फिर से गैंगस्टर सक्रिय होने लगे हैं. हाल ही में कुचामन में गैंगस्टर रोहित गोदारा गैंग के वीरेंद्र चारण के इशारे पर कारोबारी रमेश रुलानिया की रंगदारी नहीं देने पर हत्या कर दी गई थी. वहीं अब लाडनू के एक प्रॉपर्टी कारोबारी और राजनेता नियाज़ खान को भी गैंगस्टर वीरेंद्र चारण द्वारा धमकियां मिली है. गैंगस्टर वीरेंद्र चारण ने व्यापारी से 2 करोड़ की रंगदारी मांगी है और नहीं चुकाने पर अंजाम भुगतने की चेतावनी दी है. शिकायत पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. #godaragang #rameshrulaniya #niazkhan #lawrencebishnoi #rohitgodara #breakingnews #rajasthannews #rajasthan #ndtvrajasthan #jaipurnews #latestnews #hindinews #trending #trendingvideo #crimenews #crime #didwanakuchamanmurder #Kuchamanmurder