Rajasthan Team For Ranji Trophy 2025: राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन यानी RCA में चल रहा विवाद अब राज्य क्रिकेट के भविष्य पर संकट बनता जा रहा है. एडहॉक कमेटी के अंदरूनी मतभेदों ने एक बार फिर राजस्थान की क्रिकेट साख को दांव पर लगा दिया है. एडहॉक कमेटी ने रणजी ट्रॉफी के लिए एक नहीं बल्कि दो-दो टीमें बना दी हैं. पहले कन्वीनर डीडी कुमावत ने टीम की घोषणा की, लेकिन कुछ ही देर बाद चार अन्य सदस्यों ने नई टीम घोषित कर दी. अब सवाल यह है कि राजस्थान की ओर से रणजी मुकाबलों में कौन सी टीम खेलेगी. #rajasthan #rcacontroversy #rca #rajasthancricketassociationdisputes