Ranthambore News: आपस में ही क्यों लड़ रहे बाघ ?, वर्चस्व की लड़ाई या कोई और बात

  • 29:07
  • प्रकाशित: सितम्बर 23, 2024

 Tiger T 2312 Died In Ranthambore: राजस्थान के सवाई माधोपुर स्थित रणथंभौर नेशनल पार्क ( Ranthambore National Park) में बाघ टी 2312 की मौत की खबर से हड़कंप मच गया है. बाघ का शव खंडार रेंज के नाका फरिया के पास गोघाटी में मिला.जिसके बाद वन अधिकारियों को घटना की सूचना दी गई. घटना की खबर मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और बाघ के शव को कब्जे में ले लिया. साथ ही शुरुआती जांच में मृत बाघ के शरीर पर कई जगह घाव के निशान मिले हैं. बाद में पता चला टाइगर आपस में ही लड़ रहे हैं और इसके पीछे क्या कोई बड़ी वजह तो नहीं ?  

संबंधित वीडियो