Sawai Madhopur News: सवाई माधोपुर स्थित रणथंभौर टाइगर रिजर्व में टाइगर टी-2408 को ट्रेंकुलाइज किया गया. वन विभाग की टीम ने खंडार क्षेत्र के नॉन ट्यूरिज्म जोन लाहपुर से बाघ को ट्रेंकुलाइज किया. दरअसल, बाघिन टी-93 के शावक टी-2408 को मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व (कोटा) में शिफ्टिंग किया जाना था. एनटीसीए की अनुमति मिलने के बाद बाघ की शिफ्टिंग की प्रक्रिया शुरू की गई. वन विभाग की टीम टाइगर को लेकर मुकुन्दरा के लिए रवाना हो गई. इस दौरान मानक संचालन प्रक्रियाओं (SOPs) और पशु कल्याण के दिशा-निर्देशों का खास ख्याल रखा गया. #RanthamboreTigerReserve #MukundraHills #TigerShifting #T2408 #RajasthanWildlife #TigerConservation #ForestDepartment #RajasthanNews #WildAnimals #NatureNews #TigerRelocation #WildlifeUpdate